
छत्तीसगढ़ धमतरी ...प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा आयोजीत खुशियो की पाठशाला संस्कार समर कैम्प के दूसरे दिवस को Happiness day के रूप में मनाया गया l
सर्वप्रथम बच्चों को जुम्बा डांस प्रशिक्षक संजना चोपड़ा ने बच्चों को बहुत सुन्दर जुम्बा डांस सिखाया l ब्रह्माकुमारी प्राजकता बहनजी ने बच्चों को खुशी की चाबी विषय पर बोलते हुए बच्चों को प्रश्न पूछा हमे खुशी कब कब मिलती हैं तो अधिकांश बच्चों ने जवाब दिया जब हम मम्मी को मदत करते हैं तो हमे बहुत खुशी मिलती है l आगे उन्होंने कहा हम दुखी तब होते हैं जब हम दूसरे से तुलना करते हैं, खुश रहना है तो कोई कुछ भी बोले, हमारा मज़ाक उड़ाए लेकिन हमे ध्यान नहीं देना है l भगवान को अपना सच्चा दोस्त बनाएंगे तो वो हमे बहुत शक्ति देगा, हमे रोने नहीं देगा l