अमित मंडावी
बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विगत कुछ दिनों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों प्रदेश के 90 विधानसभाओ की लगातार दौरा कर रहे है इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की आम जनता से अपनी सरकार की भूमिका को जनता के आंखों में झांककर देखना चाह रहे है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग से लेकर बस्तर संभाग के कुछ विधानसभाओ का दौरा कर चुके हैं , जंहा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधा आम जनता से मिलकर शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली को समझ रहे है , जंहा पर अधिकारियों व कर्मचारियों की गलती पकड़ी जा रही है वंहा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खड़े खड़े कार्यवाही को अंजाम दे रहे है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही को देखकर प्रदेश के अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों की इन दिनों हालत पस्त नजर आ रही है और हो भी क्यों ना आखिर उन्हें पैसा जनता की कार्य या सेवा के खातिर मिलता है फोकट में बैठने के लिए नहीं , अतः सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाना चाहिए और जो धरातल पर ईमानदारी से अपनी भूमिका को निभाने का प्रयास किया है उन्हें किसी भी प्रकार से कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , लेकिन जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कोताही बरतने का प्रयास किया है उनके लिए अभी से कुछ कहना उचित नहीं होगा, बहरहाल बालोद जिला अंतर्गत जिला प्रशासन में बड़े बड़े घोटाले बाज अधिकारियों की बोलबाला है , जिनके चलते सरकारी योजनाओं में विगत कुछ वर्षों के दौरान जमकर बंदरबांट होने की आंशका जाहिर किया गया है और सरकारी योजनाओं में जिला खनिज न्यास निधि फंड का दुरूपयोग करने की बात कही जा रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के दौरा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के कुछ विधायकों की परफारमेंस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अब भी समय है सुधार हेतू , वैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह सुझाव प्रदेश के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को रास आया है , जिसके चलते प्रदेश भर के ज्यादातर कांग्रेसी विधायक भरे गर्मी में गांव गांव घुमकर लोगों का हालचाल पुछ रहे है । विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लगातार संपर्क अभियान से कुछ जनहित की कार्य हो रहे हैं यह बड़ी अच्छी बात है , लेकिन जनप्रतिनिधियों के रहते हुए उन्हें शासन की योजनाओं से दूर रहना पड़ा यह भी चिंतन का विषय है जिस पर मौजूदा विधायकों को संजदिकी से चिंतन करना होगा ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन हो तो पब्लिक के भीड़ में से कोई यह ना बोल दे यह विधायक ठिक नहीं है । बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दो सामाजिक कार्यक्रमों में बारी बारी से भाग लेंगे ,इस दौरान जिला प्रशासन से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी विभागानुसार दर्ज कर लिया गया है ,तो वंही कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है ।