
सीएम बघेल रोज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्ही तीन गांवों में पहुंचेंगे. गांवों, तहसीलों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन करेंगे. इसके अलावा विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
विधायक व जिले के प्रभारी मंत्री भी सीएम के साथ जाएंगे
सीएम अपने दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह मीडिया से चर्चा व अन्य लोगों से भेंट के बाद अन्य स्थान के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस गांव में होना संभावित होगा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को पहले से ही उपलब्ध कराई जाएगी. दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे