धमतरी:- कल लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जी का धमतरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गंगरेल बांध के उस पार बसे ग्राम डूबान के सभी ग्रामों में जनसंपर्क दौरा किए। डूबान के हर गांव में जाकर के जन चौपाल लगाकर के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। क्षेत्र के लोग लोगों का कहना है कि इसके पहले किसी सांसद ने जन संपर्क करते हुए जन चौपाल नहीं लगाया है ।जन चौपाल में जो भी समस्याएं जनता के द्वारा रखी जाती थी सांसद जी के द्वारा उसके निराकरण के लिए तुरंत कलेक्टर साहब और बाकी अधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं को प्राथमिकता के क्रम में बिना देरी किए निपटान हेतु निर्देशित किए।
डूबान क्षेत्र के ग्राम चिखली से लेकर के कोडेगांव रैयत के सैकड़ों किसानों ने माननीय सांसद जी को ग्राम अकलाडोंगरी के सोसाइटी में ही खाद बीज की उपलब्धता हेतु निवेदन किए जहां पर उप केंद्र है। अभी वर्तमान में उनको ग्राम मोंगरागहन से खाद बीज लाना पड़ता है जिसको लाने के लिए 16 किलोमीटर की दूरी के साथ दो बड़े बड़े घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है। इस विषय में माननीय सांसद जी ने कलेक्टर साहब को फोन करके अकलाडोंगरी में ही खाद बीज उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था करने की बात कही जिसे कलेक्टर साहब ने निराकरण करने हेतु सहमत हुए।
इसी तरीके से ग्राम कोडेगांव रैयत के ग्राम वासियों ने भी वहां पर एक सार्वजनिक कुआं की मरम्मत और मुख्य रूप से आज के दौर में आज की कनेक्टिविटी के दौर में वहां पर मोबाइल टावर नहीं होने के कारण वहां के क्षेत्र का विकास नहीं होना भी बताया बहुत सारी बच्चों की पढ़ाई आज ऑनलाइन होती है जिसमें भी वहां के बच्चे पिछड़ रहे हैं। लोगों को किसी से संपर्क करने के लिए दूसरे ग्राम जाकर के मोबाइल से बात करना पड़ता है।
इसी तरह से डुबान क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने माननीय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी से निवेदन किए की गंगरेल बांध के पानी से छत्तीसगढ़ के कई ऐसे जिले हैं जहां पर आज गंगा बह रही है परंतु यह डूबानवासी जो हैं उनके आंखों से आंसू बह रही है इतना ही नहीं इस क्षेत्र के विकास के लिए जो सीएसआर की राशि आती है उसको भी प्रशासन के द्वारा धमतरी शहर में सौंदर्यीकरण और अन्य विषय में खर्च कर दिया जाता है जिसका दुख पूरे डुबानवासियों को है जबकि सीएसआर फंड की राशि का उपयोग मुख्य रूप से डूबान क्षेत्र के विकास के लिए होनी चाहिए। माननीय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी ने एक स्वर में इस पर सहमत होते हुए उन्होंने पूरे क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिलाया कि आने वाले समय में सीएसआर फंड की राशि डूबान क्षेत्र के विकास में खर्च हो।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद अगर सीएसआर फंड की राशि का दुरुपयोग होगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए वह जांच भी करवाएंगे ।
माननीय सांसद जी के साथ उनके जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सभापति श्रीमती श्यामा देवी साहू ,भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं सरपंच ग्राम पंचायत बोरीदखुर्द दुष्यंत सिन्हा ,भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी चेतन सिन्हा भी साथ में रहे। पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भाजपा गंगरेल मंडल के उपाध्यक्ष अहमदअली ,महामंत्री चंद्रहास जैन और जितेंद्र सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
माननीय सांसद जी के दौरे से पूरे डूबान वासियों में एक खुशी की लहर देखने को मिली।