विनोद नेताम
बालोद : जिला में आज छत्तिसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जमकर स्वागत और सम्मान देखने को मिला , जैसे एक मुख्यमंत्री को आदर और सम्मान मिलना चाहिए ठीक उसी प्रकार से जिला के साहू समाज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत सत्कार किया । भक्त माता कर्मा की याद में जिला कन्या महाविद्यालय का नाम , एवं साहू समाज बालोद को जिला साहु भवन निर्माण कार्य हेतू 50 लाख की घोषणा से साहू समाज गदगद हो गया । इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला मुख्यालय बालोद पहुंचते ही हैलिपैड पर जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फूल-मालाएं लेकर जोरदार स्वागत किया गया । जिला मुख्यालय बालोद में साहू समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोटिया गए जहां पर केंवट समाज का वार्षिक अधिवेशन बैठक आयोजित किया गया था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़े उत्साह से ग्राम घोटिया में आयोजित निषाद (केंवट) समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए, जंहा पर निषाद समाज द्वारा मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज मेहनतकश समाज है। हर युग में निषाद समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सर्वांगीण विकास में साथ है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया की मॉग पर घोटिया में मंगल भवन और महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसी प्रकार गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद की मॉग पर अर्जुन्दा महाविद्यालय का नामकरण शहीद दुर्वासा निषाद के नाम पर किए जाने की घोषणा की,कुल मिलाकर वैसे देखा जाए तो छत्तिसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समाजिक कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी सफल साबित हुई । एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों प्रदेश के सभी विधानसभा की लगातार दौरा कर रहे है, ताकी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को सही दिशा प्राप्त हो सके। परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज की सभी स्तर को इन दिनों साधने में जुटे हुए है । बालोद जिला के समाजिक कार्यक्रम के मंच पर छत्तिसगढ़ सरकार की योजनाओं का जमकर गुणगान किया भरे गर्मी ,और भंयकर उमस के बावजूद घंटों सुनते रहे लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं को । जैसा कि हम सभी को भंलिभांती पता है कि राजनीति दल के नेता किसी भी समाज के समक्ष तभी जाता है जब उन्हें चुनाव में समाज की वोंट बैंक की आवश्यकता होती है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों समाजिक कार्यक्रमो में अपनी सरकार की जमकर प्रचार और प्रसार कर रहे है और समाज के बिच वोट बैंक को मजबूती प्रदान करने में जुटे हुए हैं । सरकार की शायद मंशा होगी कि समाजिक कार्यक्रमो में अच्छा इंवेट मेंनेज करने से शायद सरकार की छवि को अच्छा पालिंसिग किया जा सकता है ,खैर जो भी हो यह कार्य प्रायः प्रायः सभी राजनीतिक दल करते हुए आ रहे है और ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है । लोग कहते है कि राजनीति में सब कुछ जायज है ,भले वह समाजिक तौर पर नाजायज मानी जाती हो , बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समाजिक कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टिकोण से एक बेहतर कार्यक्रम साबित हुआ जिसमें जिला के दो प्रमुख समाज के समक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी सरकार की योजनाओं का गुणगान किया तो वंही विपक्ष पर भी जमकर सवाल दागे इस दौरान अनिला भेड़िया महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री ,कुंवर सिंह निषाद विधायक एवं संसदीय सचिव गुण्डरदेही विधानसभा , संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद, चंद्र प्रभा सुधाकर एवं अन्य और गणमान्य नागरिक ,गंगा रुपी समाज के मध्य उपस्थित रहे ।