रायपुर स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के साथ सभी निजी स्कूलों के लिए इस आदेश को जारी किया गया है
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश में कहा है कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है, उन विषयों में जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं, उनका एण्ड लाइन असेंसमेंट निर्धारित तिथि को किया जाएगा। इसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे। यह आदेश सभी शासकीय और निजी स्कूलों में लागू होगा।