धमतरी :-ज्ञात हो कि धमतरी बरसों पुरानी जिला है परंतु आज पर्यंत धमतरी के विकास के लिए ब्रॉड गेज की जो मांग है वह पूरी ना हो सकी है लगातार इसके पूर्व धमतरी में कांग्रेस के विधायक की निष्क्रियता के कारण में यह मांग शून्य की स्थिति में थी परंतु धमतरी जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ जनों के माध्यम से लगातार केंद्र सरकार में बैठे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन किया और लगातार हमारे सांसदों के द्वारा बात सदन में रखी गई जिसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा के ही कार्यकाल में देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा धमतरी की भूमि में बड़ी रेल लाइन के भूमि पूजन किया गया जो वर्तमान में अस्तित्व में आ रहा है ।धमतरी जिले वासियों के बरसों पुराने मांग आज पूरी होने को जा रही है जिसके लिए सभी सरकारी प्रक्रिया है प्रारंभ कर दी गई है परंतु कांग्रेस की सरकार आज भी अपनी गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रही है ।लोगों को व्यवस्थापन के नाम पर आज भी राजनीति करने का षड्यंत्र कर रही है। समाचार पत्र के माध्यम से पता लगा सांसद और विधायक की निष्क्रियता का तो हम बताना चाहेंगे कि धमतरी विधानसभा में लगातार माननीय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी का दौरा हो रहा है और वह यहां के विकास के लिए गंभीर है चाहे यहां के किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचने से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जैसे आवास का कार्य रुक जाना ऐसे कई मुद्दों पर सदन के पटल में अपनी बात को रखते हैं ।इसी तरह यहां के विधायक श्रीमती रंजना साहू के द्वारा लगातार विधानसभा में यहां के विकास के बारे में गरजते नजर आई है जिसके कारण वो आज पूरे छत्तीसगढ़ में नामित है। कांग्रेस की सरकार में भाजपा की सफलता को कांग्रेसी नहीं पचा पा रहे हैं और उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो अनर्गल आरोप लगा कर के अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।स्टेशन पर में बसे लोगों की व्यवस्थापन बहुत ही आवश्यक है परंतु इसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन और वहां पर बैठे जनप्रतिनिधियों का है ।जब उनको पता है की बड़ी रेल लाइन धमतरी की पुरानी मांग है जो पूरी होने जा रही है ऐसी स्थिति में वहां के गरीबों की रहने की व्यवस्था आवश्यक है तो नगर निगम उनके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जो आवास बनाया जा रहा है उस पर रुकावट पैदा क्यों कर रही है क्यों वह केंद्र सरकार के पैसे को वापिस कर रही है नियम से जो 40 परसेंट राज्य सरकार को लगानी है वह जमा नहीं कर पा रही है ।आज भी नगर निगम के भीतर इन गरीबों के लिए जो आवास बन रहे हैं उस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है डेढ़ साल से काम बंद है। उन गरीबों के पक्ष में इस समाचार पत्र के माध्यम से हम नगर निगम मैं बैठे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से विनम्र निवेदन चाहेंगे की व्यवस्थापन के लिए आवास जो बनाया जा रहा है उनको शीघ्रता से पूर्ण करने में गंभीर हो जिसके लिए लगातार भाजपा के पार्षदों के द्वारा धरना के साथ में कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है ।हमारी जानकारी के मुताबिक माननीय भूपेश बघेल के बुलावे पर जब रायपुर चाय पार्टी करने जा सकते हैं यहां की नेतागण तो धमतरी की विकास की बात रखने क्यों नहीं जा सकते ।ऐसे ओछी राजनीति करने के बजाए भाजपा के केंद्र सरकार साथ मिलकर के आवास की योजनाओं को पूर्ण करा कर के स्टेशनपारा के गरीबों को जल्दी व्यवस्थित करें ताकि वह निश्चिंत होकर की अपने जीवन जी सके और वह भी धमतरी जिले के रेल लाइन के विकास में सहभागी हो सके।
Home
TOP BREAKING
धमतरी के विकास के लिए वर्षों पुरानी मांग को रोकने अड़चन पैदा कर रही निगम की कांग्रेस सरकार- उमेश साहू