छत्तीसगढ़ धमतरी... शहर के आमातालब में एक बालक का शव तैरता हुआ मिला ....जिससे सनसनी फैल गई थी। वही घण्टे भर बाद शव की पहचान भी हो गई। सूत्रों ने बताया कि आज शाम करीब 6 बजे कुछ लोगों ने आमातालब में एक बालक जोकि करीब 11 वर्ष का है ... उसका शव तैरता हुआ देखा.. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, लोगों की भीड़ भी मौके में जुटने लगी थी पश्चात सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची थी. शव को पानी से बाहर निकालने इंतजाम किया गया। दूसरी ओर उसकी पहचान कराई गई तो फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई थी पश्चात करीब घण्टे भर बाद पता चला कि वह बालक आमातालब क्षेत्र का अर्णव पिता भूपेंद्र लोनहारे है। जिसके शव को बाहर निकाल पुलिस ने आगे की कार्यवाही की है ..
ईधर बालक की मौत पर यह चर्चा है कि वह तालाब में नहाने आया था, इस वजह से उसके कपड़े भी पानी के बाहर पड़े मिले है। जहां डूबने से उसकी मौत हुई होगी। वही उसके परिवार के लोगों का कहना है कि वह दोपहर तीन बजे तक घर पर ही था बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बालक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।