छत्तीसगढ़ धमतरी 20.01.2022 को नव पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक यातायात धमतरी में पदभार ग्रहण कर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात स्टाफ द्वारा अव्यवस्थित यातायात को व्यवस्थित करने मकई चौक से मठ मंदिर तक पैदल पेट्रोलिंग कर दुकानों से बाहर रोड पर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुकान से बाहर सामान नहीं रखने समझाईश दिया गया। साथ ही रोड पर रखे सामानों को अंदर कराया गया ताकि आमजनों को बाधारहित यातायात मिल सके। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।