धमतरी
छत्तीसगढ़ धमतरी..भारतीय संस्कृति में राष्ट्रीय पर्व हो या सामाजिक - धार्मिक पर्वो को हर्षोल्लास से मनाते हुए खुशियों में एक दूसरे को शुभकामनाये देते है इन्ही परम्पराओ को भरतीय जनता पार्टी वर्षो से दीपो के त्योहार दीपावली की खुशियों को शहर में भ्रमण कर बधाई देने की हमारे वरिष्ठ जनो ने परंपरा की शुरुवात वर्षो पहले की थी, जिसे भाजपा प्रत्येक वर्ष निभाते आई है, इसी परंपरा को इस वर्ष भी भाई - बहन के पर्व मनाने पश्चात सांध्यपूर्व नगर में दीपावली की शुभकामनाये देने नगर भ्रमण कर लोगो को शुभकामनाये देते हुए वरिष्ठ- बुजुर्ग जनों से आशीर्वाद लिया तो वही बच्चो को प्यार देते हुए दीपों के त्योहार की खुशियों को एक दूसरे को शुभकामनाये देते हुए सांझा किया। परम्परा निभाने धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू जी , विजय साहू ,डा. एन पी गुप्ता ,भूपेंद्र शाह,नरेंद्र रोहरा, प्रकाश गोलछा, शिवदत्त उपाध्याय, धनीराम सोनकर, विजय मोटवानी, प्रकाश शर्मा, गायत्री सोनी, रजक लता सोनी, दीपक गुप्ता ,सूरज शर्मा, जय हिंदुजा, गोविंदा ढिल्लन , विष्णु सिन्हा ,गोपाल साहू,, पवन गजपाल ,आकाश गुप्ता, जयदीप विश्वास सहित ज्येष्ठ- श्रेष्ठ जन नगर भ्रमण में शामिल रहे !