छत्तीसगढ़ धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में शहर में शांति एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दरमियान पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नंदी चौक कोष्टापारा के पास एक लड़का अवैध रूप से बटंची चाकू रखकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए संदेह ही आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछा। उसने अपना नाम असीम खान उर्फ बबन उर्फ छोटू साकिन कोष्टापारा धमतरी बताया, जिसके कब्जे से स्प्रिंगदार व धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि अंतर्गत पाए जाने से मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
असीम खान उर्फ बबन उर्फ छोटू
इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिसाईपारा संतोषी मंदिर के पास आम जगह में हिमाचल गौतम उर्फ़ चिंटू अवैध रूप से बटंची चाकू रखकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी हिमाचल गौतम उर्फ़ चिंटू को पकड़कर उसके कब्जे से स्प्रिंगदार व धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि अंतर्गत पाए जाने से मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
हिमाचल गौतम उर्फ़ चिंटू
*गिरफ्तार आरोपी का नाम-* 01. असीम खान उर्फ बबन उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय कलीम खान उम्र 20 वर्ष साकिन कोष्टापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी