
छत्तीसगढ़ धमतरी... कल दिनांक 18/11 /21 को बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूलों में कार्यक्रम करने के दौरान शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रीना नीलम कुजूर को फोन से सूचना मिली की बस स्टैंड में एक संदिग्ध व्यक्ति 6 - 7 माह की बच्ची को रखा है ,जो बहुत ज्यादा रो रही है सूचना मिलने पर तत्काल जागरूकता कार्यक्रम शक्ति टीम द्वारा कार्यक्रम छोड़कर मौके पर गए जहां बच्ची को उसके पिता राजू सूर्यवंशी रायपुर से लेकर आया था। जिसे लेकर नजदीकी बठेना अस्पताल गए बच्ची का रो रो कर बुरा हाल हो चुका था शरीर भी बहुत गर्म था जिसे दूध बोटल देकर एवं इलाज करा कर शक्ति टीम द्वारा सिटी कोतवाली लाया गया ।
बच्ची को आश्रय हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी श्रीमती उषा ठाकुर ने भी साथ देते हुए उन्हें नियमानुसार बच्ची के उचित इलाज एवं देखरेख हेतु जिला अस्पताल धमतरी में विशेष सुरक्षा एवं इलाज देखरेख संरक्षण हेतु 15 दिवस के लिए भर्ती किया गया है,बच्ची देखने में भी कुपोषित लग रही थी।