छत्तीसगढ़- धमतरी जिलें के कुरूद विकास खंड के अंतर्गत बिरेझर और जीजामगांव के बीच नर्सरी मे चलता है जुआ फड़़।
जहां किस्मत आजमाने क्षेत्र के लोग लाखों रूपये लेकर पहुंचते है जुआ फड़ में।
सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में राजधानी रायपुर से लेकर जिलें के मगरलोड, कुरूद, अभनपुर नगरी दुगली क्षेत्र से बावन पत्ती के माहिर खिलाड़ी पुरी टीम के साथ पहुंचते है, जो जगह बदल-बदल कर जुआ फड़ के खेल को अंजाम दे रहे है।
जुआ फड़ के ऊपर कार्यवाही नही होने से जुआरियों के हौसले बुलंद है जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
स्थानी लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन कार्यवाही नहीं करते हैं लगातार 8 महीने से जगह बदल बदल कर जुआ खिला रहा है।
नाम ना छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के आसपास के अलग-अलग गांव में जुआरी अपना अवैध जुआ फड़ के खेल को अंजाम दे रहे है, जहां क्षेत्र के कुछ लोग अपनी खुन पसीने की कमाई को दांव मे लगाकर बर्बाद हो चुके है।
अब यैसी स्थिति में जब दिपावली का पर्व नजदीक हो और जुआरी सक्रिय ना हो, यैसा नही हो सकता।
सूत्रों की मानें तो शराबियों और जुआरियों का पकड़ इतना मजबूत रहता हैं की वे अपने जुआ फड़ के खेल को कही भी लगा रहे है जबकि इसकी जानकारी संबंधित थाने को भी होती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है अब अगर कार्यवाही नहीं हुई तो सीधे डीजी व आईजी से इसकी शिकायत करने की बात कही है..ग्रामीणों की माने तो इस जुआ फड़ की जानकारी बिरेझर थाना को भी है,लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ पेट्रोलिंग गाडी भेज कर औपचारिकता निभा रही है।
जुआ फड़़ में कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है जहाँ इसकी लिखित शिकायत ग्रामीण अब आईजी व डीजी से करने वाले है।