धनतेरस पर पूजा अर्चना के साथ की गई मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित
छत्तीसगढ़ धमतरी ...ग्राम झुरानवागांव में दीपावली महोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर माँ लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित की गई।
जहां पंडित के द्वारा पुरी विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर गांव के चौक में माता की प्रतिमा स्थापित किया गया।
जहां कार्यक्रम में सासंद प्रतिनिधि उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज माता लक्ष्मी की स्थापना जो हम कर रहे है, वो तभी सार्थक होगा जब हमारी सोच और दृष्टि माताओं- बहनों के लिए देवतुल्य होगी उन्होंने आगे कहा कि माताएं अपनी पुरी जीवन के हर मोड़़ में सिर्फ त्याग ही करती है और आज माताएं तो देश दुनिया भी चला रही है।
ग्रामवासियों ने माननीय सांसद जी के नाम ग्राम विकास के लिए पत्र भी दिए, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी सांसद प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया।
वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू , शशिकांत साहू , प्रभु राम साहू , अरुण कुमार ,सारंगसिंह साहू बूथ अध्यक्ष , डोमन साहू , फलेन्द्र साहू पूर्व सरपंच , शिवचरण ध्रुव , डिगेश ध्रुव , कामता साहू , मानिक राम , मुन्ना राम , विशन राम साहू , जगदीश साहू , सुनील साहू, बलराम , मोहन साहू , नंदकुमार साहू , नेम करण साहू , कुंवर सिंह साहू , टिकट साहू , तिलोक साहू , खेमू साहू, टेकराम साहू आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे ..!