छत्तीसगढ़ धमतरी,27 सितम्बर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वीडियो प्रतियोगिता आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता का विषय “महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा” इसको लेकर पूरे देश भर में एनएसयूआई ने वीडियो प्रतियोगिता आयोजन की है छत्तीसगढ़ में भी इसको लेकर गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्रों का पंजीकरण कराया जा रहा है धमतरी जिले के छात्र गूगल फार्म के माध्यम से रेफरल कोड जीवी0500 डाल कर पंजीयन करा सकते है। पंजीकरण की तिथि 23 तारीख से 29 तारीख तक की रखी गई है उसके पश्चात पंजीकृत किए हुए सभी लोगो को अपना वीडियो अपलोड करना होगा उसके बाद एनएसयूआई 3 तारीख को इसके विजेता की घोषणा करेगी।
इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को हर प्रदेश में तीन स्थानों में पुरस्कृत किया जाएगा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रथम पुरस्कार की राशि 11000 रखी गई है द्वितीय पुरस्कार की राशि 5000 एवं तिथि पुरस्कार की राशि 3000 रखी गई है ।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज राजीव भवन धमतरी में हमने इस प्रतियोगिता “महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा” के पोस्टर का विमोचन किया और इस प्रतियोगिता में धमतरी के छात्रों द्वारा बेहद उत्साहित तरीके से पंजीकरण कराया जा रहा है हमने लगभग 48 घंटे के भीतर 250 से अधिक लोगों का पंजीकरण कर लिया है और हमें विश्वास है कि इसमें हम 3000 से अधिक छात्रों को पंजीकरण करा लेंगे साथ ही साथ इस को लेकर छात्रों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने भी सोशल मीडिया पर युवा और छात्रों से आवाहन किया कि इस प्रतियोगिता में जुड़े और अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से देशवासियों के सामने साझा करें।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना व मोहन लालवनी के हाथों विमोचन कराया गया , मुख्य रूप से पारस साहू,थॉमस तांडे,बसन्त सिन्हा,नमन बंजारे,शुभम साहू,नोमेश सिन्हा,उमेश साहू,चितेन्द्र साहू,तेजप्रताप साहू,तेजप्रकाश साहू,प्रीतम सिन्हा, इन्दर साहू,प्रभात साहू,ऋषि साहू,विनय साहू ,संजय सावंत व बब्बू यादव उपस्थित रहे ।