छत्तीसगढ़ धमतरी ..... प्रदेश के चिन्हांकित जिलों में 28 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आगामी 29 सितम्बर को जिला चिकित्सालय धमतरी के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में कैंसर जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में दिल्ली के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश पेंढारकर (ऑकोलॉजिस्ट) और मध्यप्रदेश, उज्जैन के किमोथेरेपी नोडल अधिकारी डॉ.सी.एम. त्रिपाठी अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया जाएग, ताकि उनका समुचित उपचार किया जा सके। साथ ही शिविर में मरीज अपनी जांच कराकर शंका को दूर कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका समय पर पता चल जाए, तो इसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है और इस बीमारी से लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का लाभ दिलाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंसर के संभावित मरीजों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि निर्धारित तिथि पर शिविर में संभावित मरीजों की जांच कराई जा सके और उन्हें समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं भी शिविर में जाकर अपनी जांच करा सकते हैं। बताया गया है कि कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।