धमतरी ....उक्त समस्या को लेकर वार्ड पार्षद श्यामा साहू ने सांसद चुन्नीलाल साहू जी से मुलाकात की।
जिस पर सांसद जी ने अपने प्रतिनिधि उमेश साहू को वार्ड में जाकर समस्या से अवगत होने कहा।वार्ड पार्षद श्यामा साहू के साथ दोनों समस्यागत वार्ड का भ्रमण किये उस वार्ड में सकरी गली है जो आगे जाकर महज 60 फुट पहले लगानी जमीन में रुकी है वह जमीन में एक सकरी रास्ता खुल जाने से वार्डवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
इसी क्रम में उमेश साहू ने एक झोपड़ी में एक अचल बुजुर्ग को देखे उसके बारे में जानने का प्रयास किये तो पता लगा कि उनको अभी तक आवास नही मिला है जिसका मुख्य कारण जमीन का दस्तावेज है तो वही से पटवारी से बात कर उनका दस्तावेज सही करने कहा गया पश्चात उनको आवास के लिए पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।