छत्तीसगढ़ धमतरी .....उन्नयन माध्यमिक शाला जोधापुर में आज चाइल्ड लाइन टीम 1098 द्वारा विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा उपाय के बारे में खेल खेल में जागरूक किया गया बच्चों को बाल विवाह, बाल शोषण, बाल श्रम, बाल तस्करी, भ्रूण हत्या, गुमशुदा बच्चे एवं बच्चों के अधिकार संबंधी जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में नीलम साहू (केंद्र प्रशासक), मंजू साहू (काउंसलर), देवानंद महामल्ला, राजकुमार यादव, डामेंद्र साहू, गणेश सेन, संगीता साहू ने अपनी उपस्थिति दी।
Home
DHAMTARI NEWS
माध्यमिक शाला जोधापुर में आज चाइल्ड लाइन टीम 1098 द्वारा विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुवा आयोजित...!