छत्तीसगढ़ धमतरी.. बीते महीनों में अर्जुनी व कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर अज्ञात चोरों ने रात के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमें थाना अर्जुनी के ग्राम संबलपुर स्थित मोबाइल दुकान,आमदी और थाना कोतवाली क्षेत्र के सिहावा चौक से अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदातें हुई थी। थाना कोतवाली टीआई नवनीत पाटिल, अर्जुनी उमेंद टंडन और साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम ने एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी में जुट गई।मुखबिरों से मिली सूचना और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से संदेहियों को सदस्यों को हिरासत में लेकर अलग अलग पूछताछ किया। जिनमें आरोपियों ने चोरियों में संलिप्त होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसी प्रकार पेट्रोलिंग के दौरान भी चोरी की मोटरसाइकिल को बिक्री करने ग्राहक तलाशते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद भी किया गया।
Home
DHAMTARI NEWS
CRIME UPDATE : : DHAMTARI ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सिलेसिलेवार चोरी का पुलिस ने किया खुलासा....7 आरोपियों सहित नाबालिग पकड़ा गया....थाना कोतवाली,अर्जुनी और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही....!