धमतरी - हटकेशर वार्ड के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ओपन जिम का लोकार्पण व समुदायिक भवन का भूमि पूजन शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद गीताजंलि महिलांगे एवं कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों के कर कमलों से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा पाठ कर ओपन जिम का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात कालोनी वासियो के लिए सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी किया गया। वार्ड में सामुदायिक भवन के बनने से वार्ड के लोगों को विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी। वार्ड में ओपन जिम के लोकार्पण व सामुदायिक भवन के भूमि पूजन होने से वार्ड वासियों में खुशी की लहर है जिस पर सभी हाउसिंग बोर्ड कालोनी वासियों ने महापौर विजय देवांगन एवं पूरे नगर निगम टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद,वार्ड इंजीनियर कमलेश ठाकुर, स्वच्छता मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा,आनंद खरे, हाशमी,मोरेश्वर गिलहरे, सालेपुरकर जी,मनमीत छाबड़ा,योगेश्वर मेश्राम,राम गोपाल साहू, पुरुषोत्तम साहू,नेतम देवांगन, प्रमोद चंद्राकर,जितेंद्र गौर, सुनील देवांगन,डीके प्रीतम महिलांगे अतुल महावर,संजय मिश्रा,परमानंद देवांगन,थानेद्र शांडिल्य, श्यामसुंदर ध्रुव भुनेश्वर साहू उपस्थित थे।