छत्तीसगढ़ धमतरी पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के द्वारा जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री जैसे असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के परिपालन में थानों में टीम बनाकर अभियान चलाते हुए असामाजिक गतिविधियों के संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। साइबर सेल, थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर अंकों के आधार पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए 08 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से कुल 19630/- रुपए नगद, लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, 02 नग मोबाइल एवं एक स्कूटी वाहन क्रमांक CG 05 AL 0912 जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। इस दौरान यह देखने में आया कि असामाजिक कृत्यों में संलिप्त ये लोग हाईटेक तरीके अपनाते हुए मोबाइल का उपयोग कर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। उक्त सभी आरोपियों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु उनके विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है
थाना कुरुद क्षेत्र में रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी गण*सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपियों के नाम निम्नानुसार है-*
01. फलेंद्र निर्मलकर पिता श्री राम निर्मलकर उम्र 32 वर्ष साकिन पचरीपारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
02. गेंद लाल सेन पिता रामनारायण सेन उम्र 47 वर्ष साकिन बानगर थाना कुरूद जिला धमतरी
03. मुन्ना पाल पिता अल्फ्रेड पाल उम्र 62 वर्ष साकिन पुराना बाजार चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
04. रोशन पटेल पिता स्वर्गीय रामनाथ पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन इंदिरा नगर कुरूद
05. प्रकाश मारकंडे पिता स्वर्गीय शोभाराम मारकंडे उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम कचना जय स्तंभ चौक चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी
06. तोमेश्वर कोसरे पिता हेमलाल कोसरे उम्र 20 वर्ष साकिन कचना चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी
07. मिथुन कुमार चंदेल पिता प्रेमलाल चंदेल उम्र 25 वर्ष साकिन कुम्हारी थाना भखारा जिला धमतरी
08. रामदास चंदेल पिता बृजलाल चंदेल उम्र 35 वर्ष साकिन कुम्हारी थाना भखारा जिला धमतरी
संयुक्त टीम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में सायबर सेल से प्रभारी भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु,आरक्षक झमेल सिंह, सितलेश पटेल, कृष्णा पाटिल, चौकी बिरेझर से सहायक उपनिरीक्षक धनीराम नेताम, श्रीराम पटेल, प्रधान आरक्षक विजय पति, सीता राम नारंग, आरक्षक चंद्रहास टंडन, विमल पटेल, थाना कुरूद से सहायक उपनिरीक्षक सोमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक दारा चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। इस प्रकार धमतरी पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।