-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

CRIME UPDATE : : कुरुद में हुए शिक्षक दंपत्ति मामले में धमतरी पुलिस ने किया खुलासा.....मृतक के दोस्त ने जिसको मदद के लिए भेजा दंपत्ति के घर.....वही निकला हत्यारा.....चोरी के लिए 10 किमी का सफर.....और 10 वे दिन चढ़ा पुलिस के हत्थे.......!




छत्तीसगढ़ धमतरी....दिनांक 22-23/05/2021 की दरमियानी रात्रि थाना कुरुद अंतर्गत एफ.बी. टाउन (श्री राम कॉलोनी) में निवासरत शिक्षक दंपति तुलेस चंद्राकर व सुमित्रा उर्फ सुमन चंद्राकर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर की छत पर धारदार हथियार तथा फर्शी पत्थर से उनके हाथ, गला, चेहरा एवं सिर में संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुरुद अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किए। उसी दरमियान पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, प्रभारी एसडीओपी कुरूद सारिका वैद्य व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञ, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्क्वाड को बुलाकर घटनास्थल एवं उसके पास मिले भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य को एकत्रित किया गया। 


प्रार्थी मिनेश चंद्राकर पिता गुहाराम चंद्राकर निवासी ग्राम परसवानी थाना कुरूद जिला धमतरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम बनाकर दोहरे अंधे कत्ल के मामले की हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर अज्ञात आरोपी की तलाश करने निर्देशित किया गया। साथ ही मामले की प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी कर रहे थे। इसी दरमियान आरोपी के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु इनाम उद्घोषणा भी जारी की गई। 


पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर क्षेत्र रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा भी मामले की प्रगति एवं समीक्षा हेतु कुरुद पहुंचे और जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मामले में हर छोटी से छोटी बातों एवं घटना के पूर्व की कड़ी को भी एक-दूसरे से जोड़कर सुक्ष्मता से जांच की जा रही थी। इस दरमियान घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों, मृतक के गांव, रिश्तेदारों व अन्य सैकड़ों लोगों से बारीकी से पूछताछ किया गया। साथ ही तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर बारीकी से अवलोकन किया गया।


विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि घटना के करीब 1 सप्ताह पूर्व मृतक तुलेस चंद्राकर के घर में सर्प घुसा था तब उसने विराट ढाबा में अपने मित्र को फोन करके सहयोग मांगा। जिस पर उसने ढाबा में काम करने वाले राहुल दिली को उसके घर भेजा था। तब राहुल दिली ने सांप को मारकर बाहर निकाला था। उक्त सूचना पर संदेह के आधार पर राहुल दिली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में वह घटना के संबंध में कुछ भी जानने से इंकार करता रहा, किंतु पृथक-पृथक किए गए पूछताछ में वह अलग अलग बात बताया जिसके कारण उस पर संदेह गहरा हुआ। घटना के दिन वह कहां था किसके साथ था व अन्य पूछताछ करने पर अंततः वह टूट गया और चोरी करने की नीयत से शिक्षक दंपति की हत्या करना स्वीकार किया।


आरोपी राहुल दिली ने बताया कि घटना की रात्रि वह अपने एक साथी के साथ सिलेंडर चोरी करने की नीयत से विराट ढाबा पहुंचा, किंतु वहां लोगों की उपस्थिति होने पर वापस चला गया और कुछ देर बाद अकेले एफ.बी. टाउन (श्री राम कॉलोनी) आया तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर तुलेस चंद्राकर के घर पास आकर दीवार से चढ़कर छत पहुंचकर बिजली कट-आउट निकाला, घर की लाइट बंद कर सीढ़ियों से नीचे आया। इतने में तुलेस चन्द्राकर व उसकी पत्नी जाग गए और टॉर्च लेकर घर से बाहर आए तो राहुल दिली ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा, गांव जाना है कहकर कुछ पैसा व एक्टिवा गाड़ी भी मांगा चूंकि पूर्व में राहुल दिली ने उनके घर में घुसे सांप को मारकर उक्त दंपति की मदद कर चुका था, इसलिए मृतक तुलेश ने उसे कुछ पैसा व गाड़ी की चाबी लाकर दिया। इसी बीच केवल उन्हीं के घर में लाइट नहीं होने से तुलेश चंद्राकर को संदेह हुआ तो वह अपने घर की छत पर गया जिसके पीछे पीछे राहुल दिली भी गया और हत्या करने की नीयत से अपने साथ लाए चाकू से तुलेस के ऊपर प्राणघातक वार किया। आवाज सुनकर तुलेस की पत्नी छत पहुंची, तो उसके साथ हुई हाथापाई के दौरान राहुल दिली ने चाकू से वार किया और सुमन चंद्राकर का सिर पत्थर में पटक दिया और वहीं पड़े फर्शी पत्थर से लगातार चेहरे पर प्रहार करता रहा तथा कलाई भी काट दिया जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। फिर नीचे कमरे में जाकर आलमारी से नकदी रकम एवं जेवर चोरी किया। घटना के दौरान गुमराह करने के लिए मृतक के मोबाइल से रात्रि करीबन 3:00 बजे अनजान नंबर पर कॉल करना भी बताया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति व उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, खून आलूदा कपड़े आदि जप्त किया गया है। साथ ही चुराए गए चांदी की 5 जोड़ी पायल, 1 नग पायल, 2 जोड़ी बच्चे की पायल, 1 नग करधन, 9 नग बच्चों की चूड़ी, 2 अंगूठी सभी चांदी की एवं हौंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 K 3116 को बरामद किया गया है। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी राहुल दिली को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


 *गिरफ्तार आरोपी का नाम* - राहुल दिली पिता डेहर प्रसाद दिली, उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम छाती थाना कुरूद जिला धमतरी



इस प्रकार कुरूद के एफ.बी. टाउन (श्री राम कॉलोनी) में हुए दोहरे व अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक आरएन सेंगर, नवनीत पाटिल, उमेंद टंडन, कोमल नेताम, प्रणाली वैद्य, गगन बाजपेई, भावेश गौतम, उप निरीक्षक शांता लकड़ा, नरेश बंजारे, नरसिंह ध्रुव, रमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक पी.एन. ध्रुव, सोमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, राकेश मिश्रा, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, गोपी चंद्राकर, रामकुमार एवं धमतरी, रायपुर व महासमुंद के साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT