धमतरी महात्मा गांधी वार्ड- महात्मा गांधी वार्ड में महापौर व पार्षदों के द्वारा सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया यह सीसी रोड मेन रोड से आंगनबाड़ी से बालाजी कॉलोनी तक बनेगी जिसकी लागत राशि- 10.10 लाख रुपए की है। यह वार्ड वासियों की बहुप्रशिक्षित मांग थी जिसके निर्माण से वार्ड वासियों को बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा साथ ही आवागमन में भी सुविधा होगी जिससे वार्ड वासियों में खुशी है भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन, वार्ड पार्षद ईश्वर सोनकर एवं पार्षद गणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडे, चोवाराम वर्मा,पार्षद दीपक सोनकर,सूरज गहेरवाल, गीतांजलि महिलांगे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, उप अभियंता लोमश देवांगन
वार्डवासी कमल सिंह मेश्राम, विजय साहू, राजू सोनी, तेजेंद्र साहू, शैलेश चंद्राकर ,बुधराम साहू ,नोहर देवांगन, छबिलता साहू, किरण सोनी, पुष्पा सोनी, रतिराम सोनकर, प्रभा ढीमर, इंद्रजीत सोनकर ,महेश्वर विश्वकर्मा उपस्थित थे