...जब जुआरियो को बचाने आधीरात चलता रहा सेटिंग का दौर....कोतवाली पुलिस ने नव निर्माण रेस्टोरेंट में रेड मारकर आधा दर्जन जुआरियो को पकड़ा.....एप्रोच की बीच पुलिस आज करेगी खुलासा......!

छत्तीसगढ़ धमतरी.....धमतरी के थाने जुआ सट्टा, अवैध शराब  गाँजा के नाम से बदनाम रहा है....ऐसा एक भी थाना क्षेत्र नही होगा जहाँ पर जुआ खेलने की शिकायत नही आती होगी...फिर भी पुलिस अपनी लाज बचाने चंद जुआरियो को पकड़कर अपनी लाज बचाने में कामयाब होती है। अब धमतरी सिटी की ही बात कर लेते है....कल रात अम्बेडकर चौक स्थित नव निर्माण रेस्टोरेंट में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियो को पुलिस पकड़कर थाने ले गई है...जहाँ पर पुलिस जुआरियो से पूछताछ करती रही है।बताया जा रहा है कि इन जुआरियो को बचाने आधी रात तक  सेटिंग का दौर चलता रहा है...कोतवाली पुलिस आज इस मामले में खुलासा करेगी....बताया ये भी जा रहा है...जहाँ पर जुआ का खेल खेला जा रहा है वहाँ पर पुलिस ने लाखो रु बरामद किया है। अब शहर के लोगो का ये भी कहना है कि जुआरियो के साथ साथ जुआ खेलाने वाले रेस्टोरेंट संचालक को भी पुलिस पकड़कर कड़ी कार्रवाई करे...ताकि वह इस तरह का काम दुबारा नही करे...बताया ये भी जा रहा है,पहले नजदीक के बार मे शराब पिलाई जाती है...फिर जुए के अड्डे का रास्ता बताया जाता है। जहाँ पर जुआरी लाखों रु का दांव लगाया जाता है। जुआ खेलने वालों में कई रईसजादे भी शामिल है,जो रात में बैठकर गैरकानूनी काम करते है।अब लोगो की निगाहे पुलिस पर टिकी है। कि कोतवाली पुलिस किन किन जुआरियो का नाम ओपन करते है।और इनके पास से कितनी रकम बरामद करते है। 
हालांकि इस मामले में कोतवाली थाने प्रभारी से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया..।