धमतरी जिले में अनलॉक की प्रक्रिया चालू हो गई है जिसके तहत् शहर के दुकानों के साथ साथ कई चीजों को शाम 6 बजे तक की छूट दी गई है साथ ही होटल रेस्टोरेंट और ठेलों के जरीए जो चाट गुपचुप एगरोल बेचने वालों को भी रात10 बजे तक की छुट दि गई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में किसी प्रकार की कोई छुट नहीं दी गई है जिससे छोटे व्यापारियों में चिंता का विषय बढ़ गया है लगभग 60 दिनों से टोटल सप्ताहिक बाजार हाट बंद होने के कारण सभी छोटे व्यापारी घर में बैठे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई है शहरों में तो पिछले दो सप्ताह पहले हि छुट दे कर मार्केट खोल दिया गया था लेकिन आज 1 जून को अनलॉक करने की प्रक्रिया मे नये आदेश आने के बाद भी गांवो के बाजार हाट बंद है जिसमें किसी प्रकार की कोई छुट नहीं दी गई जहां कई प्रकार के छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी का साधन सिर्फ बाजार हाट हैं धमतरी कलेक्टर को अपने आदेशो पर फिर से मंथन कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले सप्ताहिक बाजार हाट में छूट देनी चाहिए और सप्ताहिक बाजार हाट को चालू करना चाहिए जिससे ग्रामीणों को छोटी छोटी चीजों के लिए शहर ना आना पड़े और शहरों में भी भीड़ कम होगी और ग्रामीण भी कोरोना संक्रमण से बचेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार करने वाले व्यक्तियों को भी राहत की सांस मिलेगी जिससे बिगड़ी आर्थिक स्थिति भी धीरे धीरे सुधरने लगेगी धमतरी कलेक्टर से निवेदन है जल्द हि इस पर विचार कर तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी नये आदेश जारी करे