कोतवाली पुलिस ने 6 जुआरियो को किया गिरफ्तार.....इधर ढीली कार्रवाई से मंत्री कवासी लखमा बेहद नाराज.....मंत्रीजी का एक्शन भी जल्दी आ सकता है सामने......पढिए किन किन जुआरियो को पुलिस ने पकड़ा......!


छत्तीसगढ़ धमतरी....धमतरी में अंबेडकर चौक स्थित निर्माणाधीन लाज के बाजू में जुआ फड़ संचालित हो रही थी।जिस पर पुलिस ने बीती रात रेड मारकर 6 जुआरियो को गिरफ्तार किया है...कोतवाली थाना पहुँचते ही जुआरियो को बचाने रातभर   सेटिंग चलती रही है...इधर पुलिस पर जुआ की ढीली कार्रवाई को लेकर मंत्री कवासी लखमा तक भी बात पहुँच गई...मंत्रीजी पुलिस की ढीली कार्रवाई से बेहद नाराज है...इस पर जल्द एक्शन भी सामने आ सकते है।


दअरसल पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने लॉकडाउन पश्चात लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है। 

उक्त आदेश के परिपालन में धमतरी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। विगत दिनों में थाना कोतवाली, अर्जुनी, कुरूद, नगरी, चौकी बीरेझर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जी की गई है।

इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग एवं पेट्रोलिंग के दौरान अंबेडकर चौक स्थित निर्माणाधीन लाज के बाजू में कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर तत्काल सूचना की तस्दीक की गई। तस्दीकी दरम्यान सूचना सही पाए जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ व गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। निर्माणाधीन बग्गा लॉज के बाजू आम जगह पर 06 व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए। जिनके कब्जे व फड़ से कुल 19830/-रुपये नगदी रकम तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। मौके पर पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

 *जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जुआरियों के नाम-*

1. जीत सिंह बग्गा पिता दिलीप सिंह बग्गा उम्र 29 वर्ष साकिन लाल बगीचा वार्ड धमतरी 

2. कैलाश सिंह छाबड़ा पिता लालचंद छाबड़ा उम्र 30 वर्ष साकिन गोकुल वाटिका धमतरी

3. मोंटी पाहुजा पिता परसराम उम्र 34 वर्ष साकिन विवेकानंद नगर धमतरी 

4. नरेश आहूजा पिता दिलीप आहूजा उम्र 24 वर्ष निवासी रिसाईपारा धमतरी

5. श्यामलाल वाधवानी पिता स्वर्गीय समय लाल वाधवानी उम्र 50 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी

6. अनिल कुमार डोडवानी पिता चंदर लाल डोडवानी उम्र 36 वर्ष साकिन रिसाईपारा धमतरी 

धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।