धमतरी जिला देवांगन समाज के युवा साथियों द्वारा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया, उक्त कार्यक्रम धमतरी स्थित बालाजी ब्लड बैंक बठेना चौक- धमतरी में आयोजित की गई। आयोजक समिति के प्रमुख श्री विजेंद्र देवांगन ने बताया की प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करते आए हैं। इसके पूर्व भी जिला युवा देवांगन समाज, जिला धमतरी द्वारा कई रचनात्मक, जनहित कार्य किए गए हैं। रक्तदान करने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपील भी किया गया है। स्वयं विजेंद्र ने इस कार्यक्रम के पूर्व 53 बार स्वैच्छिक रक्तदान किए हैं।धमतरी नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन जी,एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया नगर निगम के पूरी टीम के तरफ से धमतरी जिला युवा संगठन के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देते बधाई प्रेषित किए हैं। रक्तदान-जीवनदान-महादान जैसे नेक कार्य के लिए समाज के युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह भी श्री देवांगन ने किया है। धमतरी जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री भोलानाथ देवांगन ने कहा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं धमतरी जिला युवा देवांगन समाज के साथीगण प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान करते आ रहे हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय है, जिसके लिए बधाई प्रेषित किए हैं। एवं युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु अपील भी उनके द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए धमतरी मंडल देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री टोपेश्वर देवांगन ने धमतरी जिला युवा संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई प्रेषित किए हैं।आज के स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदान करने पहुंचे धमतरी जिला के उपाध्यक्ष श्री धीरज देवांगन जी, युवा संगठन के सह सचिव श्री रूपचंद देवांगन जी जो - पहली बार रक्तदान करने आगे आए हैं। रक्तदान पश्चात उनके द्वारा जाना गया कि रक्तदान करने पश्चात कैसा महसूस होता है- इस संदर्भ में दोनों ने बताया कि हमें रक्तदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और आगे भी हम निरंतर रक्तदान करते रहेंगे और युवाओं को इस महान कार्य के लिए प्रेरित भी करते रहेंगे। यह भी कहा गया कि रक्तदान-महादान-जीवनदान एक बहुत ही नेक कार्य है, हमारा रक्त किसी जरूरतमंद को जीवनदान है। इसलिए यह महत्वपूर्ण कार्य हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए।रक्तदान करने पहुंचे युवाओं में श्री विनय देवांगन(सांस्कृतिक सचिव)(8वां बार) भटगांव, भूपेश देवांगन (बिट्टू) सोरिद वार्ड धमतरी, श्री उमेश देवांगन(अंकेक्षक)(10वां बार) रामपुर वार्ड धमतरी, श्री विजेंद्र देवांगन (युवा अध्यक्ष)(54वां बार), श्री शाश्वत देवांगन, श्री तुलेंद्र, जो लगातार जरूरतमंद को रक्तदान करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री भोलानाथ देवांगन (अध्यक्ष), श्री टोपेश्वर देवांगन (अध्यक्ष,मंडल देवांगन धमतरी), श्री भगत राज देवांगन, श्री अशोक देवांगन, श्री दिनेश देवांगन, श्री कन्हैय्या देवांगन, श्री प्रकाश देवांगन, श्री शंकर देवांगन, श्री राजा देवांगन, श्री विशु देवांगन, श्री कुलेश्वर देवांगन, श्री भूपेश देवांगन(बिट्टू), श्री विनय देवांगन, श्री उमेश देवांगन, श्री रूपचंद देवांगन, श्री धीरज देवांगन, श्री मयंक देवांगन के अलावा समाजजन सोशल डिस्टेंस गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
Home
DHAMTARI NEWS
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर देवांगन समाज के युवा साथियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान