छत्तीसगढ़ धमतरी.....टाॅप भारत की टीम ने अपने खोजी खबर के जरिए बताया था कि कैसे एक आरक्षक पुलिसिया धमकी देकर लोगों से लाखों रूपए की उगाही कर रहा है। पार्ट 02 में इस आरक्षक के अन्य करतूतों का भी हम खुलासा करने जा रहे है। सूत्र बताते है कि हाल में ही इस आरक्षक ने शहर के संभ्रात परिवार के कुछ युवकों को डरा धमकाकर लाखों रूपए वसूली की। इन युवकों पर आईपीएल मैचों में सटटा खेलने और खेलवाने का आरोप लगाया गया। वही पैसे नही देने पर अंदर करा देने और मीडिया में नाम उछालने की धमकी भी दी गई। डरे सहमें युवकों ने जैसे तैसे पैसे इकटठा कर आरक्षक को दे दिया। पैसे लेने के बाद आरक्षक ने धमकी दिया कि इस बात को किसी को न बताएं,नही तो आगे किसी न किसी मामले में फंसा दूंगा। इनका किस्सा यही खत्म नही हुआ,बताया जाता है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सटटा,जुआ और शराब से जुड़े लोगों से इनके व्दारा बकायदा महीना वसूला जाता है। पुलिस अधिकारियों के वदहस्त होने कारण अपराध से जुड़े एक शाखा में यह आरक्षक लंबे समय से पदस्थ है। आरक्षक के दबंगई और अवैध उगाही को लेकर शहर से लेकर गांवों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि जिले के एसपी को ऐसे आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए जिनके वजह से पुलिस महकमे की छवि धूमिल हो रही है।
Home
BREAKING NEWS
EXCLUSIVE
क्राइम
छत्तीसगढ़
Episode 2 :: कांस्टेबल की हिम्मत तो देखिए....IPL सट्टा में फंसाने की धमकी देकर
लोगों से कर रहा अवैध उगाही....अपराधी किस्म के लोगों को डरा धमकाकर करते है मोटी
कमाई.....लेकिन कांस्टेबल पर न जाँच और न ही कोई एक्शन....पढ़िए इस कांस्टेबल के
किस्से......!