छत्तीसगढ़ धमतरी ...पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभिन्न प्वाइंटों पर पहुंचकर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान मानक स्तर का मास्क लगाने, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने निर्देशित किया गया है। कोविड-19 के फैलते संक्रमण से कुछ पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी पीड़ित हो रहे हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण व बचाव हेतु पुलिस कार्यालय, नियंत्रण कक्ष, रक्षित आरक्षी केंद्र, कैंटीन, अनुभाग कार्यालयों, इकाई के सभी थाना भवनों एवं चौकियों को सेनीटाइज किया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के परिवार को संक्रमण से बचाव हेतु उन्हें आबंटित शासकीय आवास को भी सेनीटाइज किया गया है।

साथ ही जवानों को स्वास्थ्य संबंधी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा आवश्यकता होने पर अपने प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने समझाइश दिया गया।
इसी प्रकार थाना कोतवाली में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव हेतु भाप पद्धति से वेपोराइजर का प्रबंध किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने अधीनस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान एवं ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात घर जाने के पूर्व स्वयं को वेपोराइज करने निर्देशित किया गया है। साथ ही संक्रमण से बचाव संबंधी समस्त उपाय करने एवं संतुलित भोजन के साथ नियमित योगा एवं जीवन शैली हेतु समझाइश दिया गया है।
साथ ही जवानों को स्वास्थ्य संबंधी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा आवश्यकता होने पर अपने प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने समझाइश दिया गया।
इसी प्रकार थाना कोतवाली में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव हेतु भाप पद्धति से वेपोराइजर का प्रबंध किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने अधीनस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान एवं ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात घर जाने के पूर्व स्वयं को वेपोराइज करने निर्देशित किया गया है। साथ ही संक्रमण से बचाव संबंधी समस्त उपाय करने एवं संतुलित भोजन के साथ नियमित योगा एवं जीवन शैली हेतु समझाइश दिया गया है।