धमतरीः लोकप्रिय न्यूज एंकर एंव वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर सामने आने से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रोहित सरदाना ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। कुछ दिनों पहले ही उन्होने सिटी स्कैन कराया था जिसमें वह पाॅजीटिव पाए गए थे और तब से उनका ईलाज चल रहा था। इलेक्ट्रानिक मीडिया के रामेश्वर मरकाम ने कहा कि लोकप्रिय न्यूज एंकर रोहित सरदाना के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है उनका असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

माधवेन्द्र हिरवानी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन अत्यंत दुःखद है वह पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। मीडियाकर्मियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया है कि उनके दिवंगत आत्मा को शान्ति और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। श्रध्दाजंली देने वालों में रंजीत छाबड़ा,सूरज साहू,भोजराज साहू,विजय साहू,वैभव चौधरी,अभिषेक मिश्रा,राज गायकवाड़ आदि शामिल है।
माधवेन्द्र हिरवानी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन अत्यंत दुःखद है वह पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। मीडियाकर्मियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया है कि उनके दिवंगत आत्मा को शान्ति और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। श्रध्दाजंली देने वालों में रंजीत छाबड़ा,सूरज साहू,भोजराज साहू,विजय साहू,वैभव चौधरी,अभिषेक मिश्रा,राज गायकवाड़ आदि शामिल है।