धमतरी। महानदी में खूबलाल टू शो फ्लॉप हो गई। गाड़ाडीह रेत खदान क्षेत्र में किए जा रहे खूब लाल टू शो में कैमरा फेल हो गया। जबकि खूबलाल वन हिट हो गया। इस दोनों शो को लेकर जिले समेत प्रदेश में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं राजनीतिक गलियारों में इसकी जमकर चर्चा होने लगी है।