विजय कुमार
छत्तीसगढ़ धमतरी..जिले के कुरूद क्षेत्र अंतर्गत ओपन परीक्षा दिलाने के पर करीब तीन दर्जन से ज्यादा छात्रो से धोखाधडी का मामला प्रकाश में आया है.कांउटर मे बैठे एक चपरासी छात्रो के फीस की रकम और फार्म लेकर भाग गया.जिसकी शिकायत छात्रो ने कुरूद थाना पहुंचकर आरोपी चपरासी के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
छात्रा पूजा साहू,ओमकुमारी साहू और छात्र प्रकाश साहू ने बताया कि पिछले साल नंवबर माह में ओपन परीक्षा का फार्म खरीदने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद गए थे और फार्म लेकर उसको भरने के बाद परीक्षा फीस सहित फार्म को काउटर में बैठे चपरासी देव यादव को दिए थे.वही अगस्त माह से ओपन परीक्षा शुरू हो गया है.
जिसके चलते स्कूल में ओपन परीक्षा का उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र लेने के लिए आए थे.लेकिन परीक्षा देने वालो के सूची में उनका नाम ही नही है.छात्रों ने जब स्कूल के प्राचार्य से पूछा तो पता चला कि चपरासी को काम से निकाल दिया गया है और उनके व्दारा किसी तरह का फार्म और फीस स्कूल में जमा नही किया गया है.जिसके बाद सभी छात्र चपरासी के घर पहुंचे तो उनके परिजनो से मालूम चला कि देव यादव काफी दिनो से घर से गायब है.
छात्रो का कहना है चपरासी के इस हरकत के चलते उनका पूरा एक साल खराब हो गया.वही छात्रो ने ये भी बताया कि 10वीं वालों ने परीक्षा शुल्क 1500 रुपए और बारहवीं वालों ने 1700 रुपए फीस दिए थे.फिलहाल धोखाधड़ी के शिकार हुए ओपन परीक्षा दिलाने वाले छात्र छात्राएं कुरूद थाना पहुंच कर थाना चपरासी के खिलाफ इसकी शिकायत की है.
साथ ही कुरूद एसडीएम को भी ज्ञापन सौपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.