विजय कुमार
छत्तीसगढ़ धमतरी ....शहर के आमापारा वार्ड का रहने वाला बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। वही
छत्तीसगढ़ धमतरी ....शहर के आमापारा वार्ड का रहने वाला बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। वही
जिला जेल में एक बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर के बाद जेल में हड़कम्प मच गया है। ज्ञात हो कि जिले में कोरोना वायरस की दहशत के साथ मरीजों के मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। गुरुवार को जो खबर सामने आई उसने तो सभी को चौंका दिया है। बताया गया कि जेल में बन्द एक बंदी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया गया कि बीते कुछ समय से उसकी तबियत खराब थी, जिसे उपचार के लिये 27 जुलाई को जेल की ओर से मेकाहारा अस्पताल रायपुर भेजा गया था। जहां से उपचार के बाद वह 4 अगस्त को वापस जेल लौटा है। उसके बाद उसे यहां पर सर्दी खांसी की शिकायत थी। जिसकी जांच कराई गई थी उसके बाद जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद जेल प्रशासन भी सकते में आ गया है। ईधर उस बंदी को लेकर यह बताया गया है कि वह जेल में बीते 1 वर्ष से कैद है जोकि रत्नबाँधा क्षेत्र का रहने वाला है और धारा 304 का आरोपी है
जेलर श्री कुजूर ने इस मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि सर्दी खांसी से पीड़ित बंदी की रिपोर्ट डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव बताई है, जिसे कोविड अस्पताल भेजा जायेगा। जेल में भी उसे अलग ही रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुर्रे ने पुष्टि कर बताया कि जेल में बन्द एक बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।