TOP BREAKING : फरार चल रहे नागू चन्द्राकर पर धमतरी एसपी ने की इनाम की घोषणा...मिलेगा 5000 की राशि.....पता बताने वाले का नाम रखा जायेगा गुप्त....रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य ख़ूबलाल ध्रुव और उसके साथियों पर किया था जानलेवा हमला......!










छत्तीसगढ़ धमतरी.....दिनांक 18/06/2020 की रात्रि में डाभा जोरातराई रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों के साथ घटित घटना के मामले में धमतरी पुलिस लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है। मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा मुख्य आरोपी नागु चंद्राकर की रेनॉल्ट कैप्चर कार क्रमांक CG 05 AE 8222 को जिला महासमुंद के थाना पटेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावनकेरा से बरामद करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू ने मामले के मुख्य आरोपी नागु चंद्राकर की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 का इनामी उद्घोषणा जारी करते हुए बताया कि फरार आरोपी नागू चंद्राकर के बारे में युक्ति युक्त सूचना देने से उसकी गिरफ्तारी संभव होने पर संबंधित व्यक्ति को नगद राशि से पुरस्कृत करते हुए उसका नाम एवं पता गुप्त रखा जावेगा।