@विजय कुमार
छत्तीसगढ़ धमतरी.....धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत मेघा, बुड़ेनी, परसट्टी, नारधा (डुमरपाली), परसाबुड़ा एवं सौंगा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्य जिसका लागत राशि 60.40 लाख रूपये, जो 27 एकड़ में है का निरीक्षण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी ने किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण में हो रहे गड्ढों में वर्मी कम्पोस्ट खाद डाला जाये एवं 15 जुलाई के बाद वृक्षारोपण कार्य करने हेतु कहा गया। ग्राम पंचायत बुड़ेनी में पूर्व में किये वृक्षारोपण कार्यस्थल को स्वसहायता समूह की महिलाओं को देखरेख एवं सब्जी उत्पादन कर आय में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत डुमरपाली के ग्राम नारधा में वृक्षारोपण स्थल पर सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था न होने पर सरपंच को तत्काल बोर कराने हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत मेघा एवं परसट्टी में वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल पर पानी भरने के कारण वृक्षारोपण कार्य अगस्त के बाद करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान बी.एस. मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, सहायक परियोजना अधिकारी धरम सिंह, सहायक संचालक उद्यानिकी डी.एस. कुशवाहा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।