कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पूर्व रामायणी सांसद श्री मोहन मंडावी जी सहित संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के माटी पुत्र के तौर पर महशुर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश यादव के साथ बालोद जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता के रूप में विख्यात लोककला संस्कृति की पावन धरा गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय और उर्जावान नेता पुस्पेन्द्र चंन्द्राकर,बालोद जिला पंचायत के सबसे तेज जनप्रतिनिधि के रूप में उभरते हुए उपाध्यक्ष श्री मान तोमनसाहू जी,जिला पंचायत सभापति श्री मति चंन्द्रीका गंजीर जी, मंडल अध्यक्ष पुरूर श्री मान टुकेश्वर पांडे जी के साथ ग्राम खोरदो के ही गृहग्रामवासी के तौर में पहचाने जाने वाली क्षेत्र की लोकप्रिय जनपद सदस्य श्री मति संध्या साहू,भाजपा युवा मंडल के युवा उर्जावान नेता अजेन्द्र साहू एवं ग्राम के प्रथम नागरिक के रूप में साक्षत महिला सरपंच श्री मति उतरा मरकाम जी की गरिमामई उपस्थित में विगत दो दिनो से चली आ रही रामचरित मानस प्रतियोगिता ग्राम खोरदो का समापन संपन्न होने की सूचना है।
भरतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के द्वारा खनिज न्यास निधी का उपयोग करते हुए लाखों रूपये खर्च करके टीनाशेड का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत अकलवारा के आश्रित ग्राम खोरदो में विगत दिनो करवाया है जंहा पर बरसो से चली आ रही ग्राम खोरदो की विशाल पंरपंरा रामचरित मानस प्रतियोगिता को एक बार पुनः जीवत रखने का बेहतरीन प्रयास समस्त ग्रामवासीयों के साथ आयोजन सिमिति ग्राम खोरदो ने बखूबी तरीके से किया है। बता दे कि खारून नदी की पवित्र आंगन में बसे हुए छोटे से गांव खोरदो जंहा पर विगत कई पीठी से भादो के महिने में छतिसगढ लोक कला संस्कृति से जुड़े हुए धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन करने का एक पंरपरा चली आ रही है। ग्रामीणों की माने तो यह सिलसिला विगत साढ सालो से चल रही है। इससे पहले कुछ तक ग्रामवासीयों के द्वारा हर साल रामसत्ता का आयोजन कराया जाता था,लेकिन आधुनिकीकरण के इस दौर में रामचरित मानस मंडली काफी महशूर हो रही है। ऐसे में ग्राम खोरदो के ग्रामवासी पिछले पँन्द्रह सालो से हर साल रामायण प्रतियोगिता बडे धूमधाम से कराते हुए आ रहे है।
आधुनिकता के धंधाधूंध दौड भाग के इस दौर में रामचरित मानस के जरिये परपात्मा से जुडने का गरिमामयी कार्य सज्जन पुरूष ही कर सकते है। ऐसे में ग्राम खोरदो के ग्रामवासियो ने भगवान श्री राम से जुडने के लिये जो कदम उठाया है वह निश्चित रूप से काबिले तारिफ है। मैं सज्जनो की बस्ती ग्राम खोरदो के सभी ग्रामवासियो को इस गरीमामई भगवान श्रीराम चंद्र के नाम पर आयोजित मानस प्रतियोगिता के लिये धन्यवाद प्रेषित करता हूँ- राकेश यादव वरिष्ठ लोकप्रिय भाजपा नेता बालोद