कुरूद. शनिवार मध्य रात्रि से रविवार सुबह के बीच कुरूद नगर में मनभावन नयनाभिराम झांकियां निकाली गई।इस बीच नगर में उल्लास चरम पर रहा और बड़ी संख्या में इसे देखने लोगों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार नगर की परंपरा के तहत बीती रात्रि कुरूद में मनमोहक श्री गणेश विसर्जन झांकियां निकाली गई जिसमे धार्मिक अवतार और सामाजिक संदेश आकर्षण का केंद्र बनी रही। नया बस स्टैंड ,संजय नगर, डिपो रोड,कारगिल चौक,सरोजनी चौक ,डबरापारा ,ब्राह्मण पारा,हुतात्मा चौक ,बैगा पारा,पुराना बाजार,गांधी चौक,धोबनी पारा,दानीपारा, सिरसा चौक,कचहरी चौक,नया बाजार,स्कूल पारा ,इंदिरा नगर आदि स्थानों से निकली गई इन झांकियो में कई मनमोहक रूप नजर आए। शिव जी और माता पार्वती का विवाह, कमल नयन अवतार ,बस्तर की संस्कृति, छ .ग. की भूलती संस्कृति को नंदा जाहि का रे संदेश द्वारा,श्री गणेश जी का झूला झूलना, श्री गणेश जी द्वारा माता शक्ति की सवारी रथ से ले जाना,शिव परिवार,माता शक्ति का विभिन्न रूप ,हनुमान जी का पराक्रमी रूप सहित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संदेशों से भरपूर झांकियां रही,जिसे देखने बड़ी संख्या में देर रात से लोग उमड़ पड़े ।
झांकियो का स्वागत पुराना बाजार में बोल बम सेवा समिति द्वारा स्वागत मंच बनाकर किया गया। जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर,बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चंद्राकर,सहित समिति के प्रमुख सदस्य गण और नगर पंचायत के पार्षद गण मौजूद रहे। विशाल जनसमुदाय के बीच सभी झांकियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।वही पुराना बस स्टैंड में फ्रेंड्स गणेश उत्सव समिति द्वारा सभी झांकियों का स्वागत और सम्मान किया गया।धूमाल और डीजे की ध्वनि से सजी यह झांकियां आकर्षक लाइट डेकोरेशन और अत्याधुनिक साज सज्जा से लैस रही।आमजन मध्यरात्रि से रविवार सुबह नौ बजे के बाद तक इन झांकियों को निहारने जुटे रहे। इस बीच झांकियां क्रमानुसार आगे बढ़ती गई और अपना प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीतती रही। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनाथ रहे । आमजनों ने बप्पा के अंतिम दर्शन कर अगले बरस तू जल्दी आ की अर्जी लगाई।वहीं कुछ गणेश समितियों ने रविवार को दिन में श्री गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाल कर लंबोदर महराज को विदाई दी।विसर्जन का सिलसिला नगर के प्रमुख तालाबो में जारी रहा।
इस अवसर पर पुराना बाजार में बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों में सुभाष अग्रवाल, नंद आमदे, शरद पंडा, किशोर यादव, सुनील चन्द्राकर, भारत साहू, खुबलाल चन्द्राकर, प्रभात बैस, मूलचंद सिन्हा, खिल्लू देवांगन, कमल शर्मा, भारत भूषण पंचायन, पार्षदगण मिथिलेश बैस, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, गणमान्य नागरिकों में बसंत सिन्हा, शेखर चन्द्राकर, रवि चुनमुन, भारत ठाकुर, बादल चन्द्राकर, अनुराधा साहु, सत्यम चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, राजकुमार, राधे चन्द्राकर, शुभम कुमार, हनी खत्री, मुकेश कुमार, भूपेन्द्र छोटू, विक्की सिन्हा, नवीन चन्द्राकर, दीलिप टंडन, नारायण साहु, ज्ञानेश्वर चन्द्राकर, खोमन, नीरज कुमार, मनीष अग्रवाल, भूखन सेन सहित बोल बम समिति के सैकड़ों सदस्यगण आयोजन को सफल बनाने में सम्मिलित हुए।