कुरूद. नगर पंचायत कुरूद में बहुत ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।नगर पंचायत कार्यालय भवन में अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने ध्वज फहराते हुए सलामी ली और समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्यों, अधिकारी-कर्मचारियों को पर्व की बधाई दी । इसके उपरांत नगर के समस्त चौक चौराहों में सभी वार्डों के पार्षदों द्वारा, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा और चयनित जगहों में गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य ध्वजारोहण समारोह लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान कुरूद में हुआ ,जहां नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।उन्होंने अपने संदेश वाचन में कहा कि नगर विकास सहित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक सेवाओं के माध्यम से पिछले 5 महिने में हर वर्गों के लिए सभी तरह से हमारे नवीन परिषद जो कार्य कर रही है कुरूद वासियों के लिए उपलब्धि भरा रहा।इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि गण,अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थी और शिक्षक गण उपस्थित रहे।