कवर्धा में सरकारी कार्यालयों की लापरवाही और कर्मचारियों की लेटलतीफ़ी पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज सुबह 11 बजे जिला पंचायत, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की ग़ैरहाज़िरी और देर से आने की शिकायतें सामने आईं।
जहाँ समय पर नहीं पहुँचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए कलेक्टर मुख्य द्वार पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए। जैसे ही देरी से पहुँचे कर्मचारी कार्यालय में दाख़िल होने लगे, उन्हें बाहर ही रोक लिया गया। कुछ कर्मचारी तो मुँह छुपाते नज़र आए, लेकिन अंततः सभी को कलेक्टर के सामने आना पड़ा और फिर कलेक्टर ने देर से दफ़्तर आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई।