धमतरी ... श्री सांई सेवा एवं विकास समिति के द्वारा छोटा शिरडी धाम कुकरेल में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कल 10 जुलाई को सांई गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सांई बाबा का विधि विधान से पूजा अर्चना करं प्रसादी वितरण किया जाएगा। मंदिर परिसर में सुबह चार से पांच बजे बाबा का काकड़ आरती, पांच से छह बजे बाबाजी का शाही स्नान पूजा पाठ जय तप आरती की जाएगी। सुबह 10 बजे से सांई पालकी निकाली जाएगी। 11 बजे से सांई गुरु पूजन, सत्यनारायण व्रत कथा और रुद्राभिषेक पार्थिव शिवलिंग, श्रावण मास प्रारंभ होगा। दोपहर 12 बजे हवन पूजन कर पूर्णाहुति डाली जाएगी। एक बजे आरती, भजन कीर्तन, सांई भंडारा और प्रसादी वितरण किया जाएगा। श्री सांई हर्बल क्लिनिक के संचालक डा.संजय सुलेखा तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुँचकर सांई 'दर्शन का लाभलेकर गुरु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। कल 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा से नौ अगस्त श्रावण पूर्णिमा तक रोज सुबह छह से सात बजे तक पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा।