धमतरी। बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की संपूर्ण 16 नग मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान कीमती 30,000/- बरामद किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में, त्वरित तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर की गई। प्रार्थी अमित कश्यप, जो ए.के. मोबाइल शॉप, बस स्टैंड (स्वास्तिक भोजनालय के पास) का संचालक है, ने 29.06.25 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28.06.25 की रात दुकान बंद करने के बाद, अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो पाया कि अज्ञात चोर टीना शेड तोड़कर अंदर घुस गए और कुल 12 नग मोबाइल फोन व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी धमतरी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की गई।