कुरूद. छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा की महक लिए नन्हे मुन्हें बच्चों ने न केवल हमारे प्रदेश की खुशहाली का रंग बिखेरा , बल्कि संस्कृति के कभी न मिटने वाले रंग से सभी को आत्मिक आनंद की अनुभूति करा दी। जी हां कुछ ऐसा ही प्रस्तुति करण हुई नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में जहां प्रतिभा के धनी बच्चो ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।
शनिवार को विद्यालय में हरेली महोत्सव और छात्रसंघ परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसकी मुख्य अतिथि नगर की प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्राकर की गरिमामयी उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायनी मां सरस्वती के पूजन वंदन से हुई। जिसमें म्यूजिक शिक्षक विक्रांत राव के कुशल मार्गदर्शन में होनहार बच्चों ने भक्ति रस से सराबोर गीतों की प्रस्तुति देते हुए पूजन वंदन की इस श्रृंखला को यादगार बना दिया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर आस्था और भक्ति के जयकारे लगाकर इस प्रक्रिया को संपन्न किया।इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की प्रथम कड़ी के तौर पर विद्यालय की नन्ही मुन्ही बेटियो ने हरेली तिहार आगे गीत की पारंपरिक प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया ।इसके उपरांत कारगिल विजय दिवस की याद में कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने देशभक्तिमय गीतों से ऐसा समा बांधा की,पूरा वातावरण भारत माता की जय के जयकारे से गूंज उठा।वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक के एन यादव ने अपने उदगार में भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस के महत्व से सबको रूबरू कराया।वहीं ग्यारहवी वाणिज्य की होनहार छात्रा अपूर्वा पंडा ने हरेली पर्व के महत्व पर स्पीच देते अपने ज्ञान और शब्द कौशल से सबको आकर्षित कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती ज्योति चंद्राकर ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए होनहार बच्चों द्वारा दिए जा रहे इस मनमोहक प्रस्तुति को सराहा और कहा कि विद्यालय ही वह स्थान होता है जहां बच्चे न केवल अपनी पढ़ाई करते है ,इसी तरह के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपनी प्रतिभा को आकार प्रदान करते हुए अपनी पहचान बनाते है।सभी बच्चों और विद्यालय परिवार को इस कार्यक्रम की और हरेली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने शब्दों को विराम दिया।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने विगत वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बोर्ड कक्षाओं में शानदार परिणाम प्राप्त करने वाले बच्चों की तारीफ की और कहां की हमारे विद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नही है और उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों आगे बढ़ने और अपने सपनो को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी । छात्रसंघ परिषद को नेतृत्व की परंपरा से अगगत कराता।इसी तरह उन्होंने सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षक मुकेश कश्यप और उनकी टीम के योगदान को सराहते हुए तारीफ की।
इसके उपरांत छात्रसंघ प्रभारी शिक्षिका तेजस्वी बैरागी के नेतृत्व में विगत दिनों हुए चुनाव में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले हेड ब्वॉय,हेड गर्ल, वाईस हेड ब्वॉय,वाईस हेड गर्ल ,स्पोर्ट्स ,कल्चरल सहित विभिन्न हाउस के लिए योग्य छात्र को विधिवत बैच लगाकर उनका स्वागत करते हुए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंतिम चरणो में बच्चों ने पारंपरिक हरेली पर्व के महत्व और गेड़ी पर्व से जुड़े मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।वहीं एक विशेष नृत्य प्रस्तुति के तौर पर मनमोहक प्रस्तुति देते हुए समा बांधा।
अंतिम चरणो में बच्चों ने बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर प्रेरणा परक प्रस्तुति दी।इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।