कंही इस बार भी तिलांजली साहू को पागलपन की शिकार महिला बता कर उनकी आत्महत्या की घटना को दफन या तिलांजली देने की कोशिश न कर दे मिर्रीटोला के प्रबुद्ध और गणमान्य नागरिक,क्योंकि उनके पति के अश्लील विडियो को लेकर ग्राम मिर्रीटोला के प्रबुद्ध नागरिकों ने आज से लगभग ढेर बरस पहले बहुत बढिया फैसला कर दिखाया था। उक्त घटनाक्रम को लेकर टाप भारत न्यूज़ नेटवर्क ने खबर के माध्यम से समाज रूपी गंगा को जागृत करने का प्रयास किया था,लेकिन पाप की दलदल में धंस चुकी गंगा रूपी समाज ने इतनी बडी घटना को अपनी चुप्पी और मक्कारी से दफन कर दिया। परिणाम स्वरूप शायद तिजांजली साहू ने खुद ही तिजांजली देकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। कानून के जानकरो की माने तो पुलिस यदी दफन की हुई सच्चाई की परतो को ईमानदारी के साथ परत दर परत खोलती है तो इस घटना में हत्या की मुकदमा तक दर्ज किया जा सकता है।
बालोद : जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिर्रीटोला में एक महिला ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही है। किंतु इस घटना को लेकर ग्राम मिर्रीटोला के जर्रे जर्रे से कई सवाल उभर सामने आने लगा है। सूत्रों की माने तो मृतक महिला श्रीमति तिलाजंली साहू एक आर्दश विचारों वाली बेहतरीन आचरण की महिला थी और इसी के चलते उन्हे उनके वार्डवासीयों ने बकायदा अपना मुखिया मानते हुए अब के पहले वाले पंचवर्षीय में पंच से नवाजा था। ऐसे में उनके द्वारा अचानक आत्महत्या किये जाने से गांधीचौक मिर्रीटोला की जर्रा जर्रा धरा उठा है।
https://www.topbharatnews.com/2023/09/blog-post.html
इस बीच आत्महत्या का कारण जो भी हो लेकिन मिर्रीटोला के ज्यादातर नागरिक इस आत्महत्या को लेकर कई तरह के बाते कह रहे है। लोगों की माने तो श्रीमती तिलांजली साहू एक संस्कारशील महिला थी और आज से कुछ बरस पहले उनके पति का कृत्य अश्लील विडियो के माध्यम से सबके सामने आ चुका था। हैरत की बात यह है कि जिस महिला के साथ तिलाजंली साहू के पति का अश्लील विडिओ वायरल हुआ था उसी महिला के साथ उनके पति अपनी पति खेती किसानी के कार्य को आज भी बखूबी तरीके से अंजाम देता है। ऐसे में जरा सोचिए ऐसी कौन सी महिला होगी जो अपने पति परमेश्वर के साथ अन्य किसी और महिला को बर्दास्त कर सकती है। वंही इतनी बडी घटना को लेकर साहू समाज और मिर्रीटोला के नागरिकों की चुप्पी भी कई सवालो को जन्म देती है। बहरहाल पुरूर पुलिस इस घटना से जुडे हुए हर पहलू पर जांच करने हेतू मुस्तैदी के साथ बैठी हुई है।