कुरूद. सब पढ़े - सब बढ़े के ध्येय को लेकर कुरुद विकासखंड अंतर्गत शा. प्रा. शाला चुचरुँगपुर में 30 जून को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन नारद साहू जी सदस्य जनपद पंचायत कुरुद थी अध्यक्षता ग्राम पंचायत मंदरौद के प्रथम नागरिक सरपंच श्री भीखम लहरे जी ने की। विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम निषाद, कुलेश्वर सिन्हा विकासखंड स्रोत समन्वयक, हृदय भूषण कहार प्राचार्य मंदरौद, जे आर कँवर प्राचार्य सेलदीप, मोजीराम साहू पूर्व प्रधानपाठक हीरालाल साहू पूर्व प्रधान पाठक, श्रीमती दुलारी निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, ताकेश्वर साहू संकुल समन्वयक, अनिर्बन सर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन,हुमन चंद्राकर, लुकेश साहू, महेश कँवर, अभिषेक सिँह, ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण, सहित संकुल केंद्र मंदरौद के समस्त प्रधान पाठक गण शिक्षक साथी व शिक्षिका बहनो की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति व योगदान रहा । अतिथि वक्ताओं ने सामाजिक उत्थान में शिक्षा का महत्व, समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षको और अभिभावकों की जवाबदेही पर अपने सुविचार रखे। अतिथियों द्वारा शाला के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया सभी विद्यार्थियों को गणवेश के साथ साथ मंदरौद के युवा उद्यमी श्री मोहन साहू द्वारा प्रदत्त उपहार भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम चुचरुँगपुर के सैकड़ो ग्रामवासी व बिहान समूह की मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार आभार प्रदर्शन योगेश गुरूजी ने किया। शा. प्रा. शाला चुचरुंगपुर के प्रधान पाठक श्री पुष्पेंद्र कँवर ने सभी अतिथिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।