कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम रखा गया। प्रतिवर्ष प्री प्राइमरी विभाग में होने वाले इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया और बच्चों की नन्हे मुन्हें बच्चों मीठी मुस्कान और उनकी प्रतिभा के इस दीक्षांत समारोह ने इस कार्यक्रम की रौनकता में चार चांद लगा दिया।
शनिवार को हुए इस आयोजन की विधिवत शुरुआत ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा आराधना से हुई । उसके उपरांत यूकेजी के बच्चों जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने टेलेंट को प्रस्तुत किया उन्हे क्रमानुसार विश्वविद्यालयों में होने वाले ग्रेजुएशन डे के तहत पारंपरिक परिधान में सर्टिफिकेट देते हुए इस कार्यक्रम को मोहक बनाया गया।इन कक्षाओं के बच्चों इस पारंपरिक परिधान में सबका मन मोह रहे थे और उनके पालकों की उपस्थिति के साथ इस समारोह ने इस यादगार पल को और खास बना दिया।सभी पेरेंट्स विद्यालय के इस भव्य आयोजन की तारीफ की।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारे विद्यालय की प्रतिभाएं अपने सुनहरे भविष्य की नींव को मजबूत कर रही है।उनका आने वाला कल उनकी मेहनत और जज्बे के साथ आगे उनमें एक नए उत्साह का संचार करेगी।सभी पालकों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए मै उनका आभार जताती हु और सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट करती हूं।
इस दौरान प्री प्राइमरी विभाग की सभी शिक्षिकाए उपस्थित थी।