मुकेश कश्यप
कुरूद. नगर में परंपरानुसार लगातार 20 वें वर्ष वन्देमातरम परिवार द्वारा संस्था के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के विशेष सहयोग से होली के पूर्व संध्या 13 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन (रसरंग) होली महोत्सव का कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कारगिल चौक में संध्या 7 बजे में रखा गया है। इस दौरान कविगण पद्म सुरेन्द्र दुबे (रायपुर), सुदीप भोला (दिल्ली), प्रख्यात मिश्रा (लखनऊ) होली महोत्सव कुरूद मे पधार रहे है।
इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने आज मंगलभवन कुरूद में वन्देमातरम परिवार द्वारा बैठक आहुत की गई । जिसमे अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने पदाधिकारियों-सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आमंत्रण और मंच सज्जा से लेकर सभी कार्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किया ।
अतिथियों एवं दर्शकों को समय पूर्व बैठाने के लिए सदस्यों की टोली बनाई गई और सभी को अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन के लिए निवेदन किया गया । भानु चंद्राकर ने इस आयोजन के माध्यम से समस्त नगर और क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित किया है।