मुकेश कश्यप
कुरूद. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन धमतरी ईकाई के तत्वाधान में महिला सम्मान समारोह का आयोजन सनराइज मॉडल स्कूल कुरूद में रखा गया । इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पूरी भव्यता के साथ तैयारी की गई थी और कार्यक्रम के शुरुआत के रूप में विद्यालय के बच्चों ने पुष्प बिखेरते हुए स्वागत द्वार तक सभी महिला शिक्षकों का स्वागत किया और उन्हे कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बालविकास अधिकारी श्रीमती सरिता कुशवाहा थी। अध्यक्षता स्काउट गाइड धमतरी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वनिता मगर ने की। विशिष्ट अतिथि में धमतरी मां विंध्यवासिनी स्कूल से पधारी यशोदा सोनकर , शिल्पा केला,सत्यभामा बागे, रूबीना खान, दिव्या चंद्राकर आदि थी।
निर्धारित समयानुसार विधिवत रूप से कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारंभ हुई और ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पधारे अतिथियों सहित विभिन्न विद्यालयों के संचालक मंडल, महिला शिक्षकों का स्वागत पुष्पगुच्छ और तिलक वंदन से किया गया। मुख्य कड़ी में अतिथियों ने अपने उदगार में महिला दिवस के महत्व का वर्णन करते हुए उनके योगदान , त्याग और समर्पण भावना का वर्णन किया। सभी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। आज नारी शक्ति की ताकत एक परिवार को ही नही बल्कि समाज को और पूरे विश्व तक ज्ञानवर्धन से आगे ले जा रही है। देश की विभिन्न महिलाओं के योगदान का वर्णन कर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इस पल को खास बनाया गया।
इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों से आए संचालकों और महिला शिक्षकों ने भी महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।इसके उपरांत मुख्य अतिथि के करकमलों से सभी स्कूलों से आए महिला शिक्षकों को शाल, श्री फल सहित स्नेहरूपी उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन संचालक मंडल से मनोज चंद्राकर और आभार प्रदर्शन सनराइज मॉडल स्कूल से संचालक सूचित बागे ने किया।
इस दौरान संचालक मंडल से गोविंद मगर,सूचित बागे, जेके साहू,मनोज चंद्राकर,मुकेश साहू,अयूब खान,योगेंद्र मारकंडे,केएन यादव,रमेश साहू,पंडा सर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न निजी विद्यालयों से महिला शिक्षक सहित शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहे।