धमतरी विक्ट्री क्रिकेट क्लब* द्वारा आयोजित धमतरी क्रिकेट लीग ( DCL ) सीजन 1 का कल अंतिम दिन था,जिसमें नवनीत 11 बालोद और हरीश 11 तक्षक के मध्य फाइनल मैच खेला गया । इस मैच में हरीश 11 तक्षक की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और नवनीत 11 बालोद को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रित किया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नवनीत 11 बालोद ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाया।।
और हरीश 11 के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद हरीश 11 तक्षक की टीम सिर्फ 71 रन में ही ऑल आउट हो गई और नवनीत 11 बालोद ने ये मैच 59 रन से जीत लिया।
मैच के समाप्ति के पश्चात पुरुस्कार वितरण हुआ जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में श्री दीपक सिंह ठाकुर जी , कुलेश सोनी जी , शशांक मिश्रा जी , शुभांक मिश्रा जी , योगी रायचूर जी , सतराम जी , शुभम सोनी जी , श्रीमती ममता शर्मा जी...सब ने अपनी उपस्थिति दी ।।
इस मैच के मन ऑफ द मैच
बेस्ट बोलर ऑफ द टूर्नामेंट
एवं इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरीज महेश को मिला ।।
बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रवीण को मिला ।।
इस टूर्नामेंट के प्रथम पुरुस्कार 61000 rs नगद एवं ट्रॉफी आयोजन समिति द्वारा दिया गया।
टूर्नामेंट की रनरअप टीम को 31000 rs नगद एवं ट्रॉफी
श्री दीपक सिंह ठाकुर जी के द्वारा दिया गया ।
विनर्स , रनरअप ट्रॉफी डॉ नवीन साहू के द्वारा दिया गया
इस टूर्नामेंट के संरक्षक श्री दीपक सिंह ठाकुर जी एवं इस टूर्नामेंट के आयोजक जीत शर्मा , विशाल रामरख्यानी , मोहित है ।