मुकेश कश्यप @कुरुद
धमतरी /कुरूद : प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी चरमुडिया में 18 दिसंबर दिन बुधवार को बाबा गुरुघासीदास जी के जन्म जयंती के अवसर पर सत्य अहिंसा और सामाजिक समरसता के संदेशवाहक बाबा जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है, जयंती अवसर पर गाँव में भव्य मेले का आयोजन किया गया है, आयोजक समिति से जुड़े सतनामी समाज के सचिव चंद्रशेखर लहरे ,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी व संरक्षक हरिश्चंद जांगड़े ने बताया कि गाँव में भव्य शोभायात्रा के साथ पंथी दल के साथ यात्रा निकालकर संध्या 4 बजे आमाबगीचा स्थित बाबा जी के जोड़ा जैतखंभ में पालो व झंडा चढ़ाकर जयंती मनायी जायेगी, नया रायपुर नवागाँव की जय सतनाम नवयुवक पंथी पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी रात्रि में मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच के बटरेल दुर्ग की रंगझाझार कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी ।