मुकेश कश्यप
कुरूद. जागृति लक्ष्मी गणेशोत्सव समिति डबरापारा वार्ड नंबर 8 कुरूद में प्रतिवर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए धनतेरस के दिन धूमधाम के साथ धन की देवी महालक्ष्मी जी की स्थापना की गई।
रोशनी के महापर्व में समरसता और समरस भाव के साथ मनाने की परंपरा के तहत डबरापारा में हर साल सभी लोग मिलकर पूरे पांच दिन विष्णु प्रिया महालक्ष्मी जी की पूजा-आराधना करके एक साथ यह त्यौहार मनाते है। इसी तरह भाईदूज के दिन विधिविधान के साथ माता रानी की शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया जाता है।इस तरह डबरा पारा वार्ड में विशेष उत्सव जैसा माहौल है।
इसी तरह नगर में आमजनमानस द्वारा घरों और प्रतिष्ठानों में मिट्टी की पारंपरिक मूर्ति के रूप में श्री महालक्ष्मी जी की स्थापना किए हुए है।कुरूद के मूर्तिकार पप्पू साहू ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों के ऑर्डर के आधार पर श्री महालक्ष्मी जी ,मां सरस्वती की मूर्तियां लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों में विराजने निर्माण कराया है।इस तरह नगर में इस पर्व पर विशेष उत्साह और भक्ति का माहौल है।सुआ नृत्य की महक,गौरी-गौरा उत्सव की उमंग और श्री महालक्ष्मी स्थापना पर आस्था ने पर्व की खुशियों में चार चांद लगा दिया है।